नमस्ते 🙏
जय हिंद 🇮🇳
स्वागत है आपका अपने वेबसाइट alokofficial पर ।
पढ़ाई के क्षेत्र में एक चीज आपको ध्यान रखना चाहिए
कि यदि आपका मन पढ़ने में नहीं लगेगा तो पढ़ना आपके
लिए एक मुसीबत बन जायेगा । इसलिए आप मजे में
समझ करके पढ़े ।
कहते हैं कि यदि आप किसी चीज को सिद्धत से चाहो
तो सारी कायनात उससे मिलाने में लग जाती है । यही
आपके पढ़ाई के साथ भी होगा । इसलिए आप प्रयास
करें कि पढ़ाई में आपका रुचि बढ़ जाए ।
i.Objetive question answer
ii.Short answer question
iii.Long answer question
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content
बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा ।
यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय
को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके ।
फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का
प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित
प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में
यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़
के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान
भाषा में और कहीं मुश्किल है ।
i.Objetive question answer bihar board 2023
1) इनमें से किसमें हाइड्रोजन बंधन नहीं है ?
a) H₂O
b) HCl
c) NH₃
d) HF
उत्तर: b
2) इनमें से कौन सबसे मजबूत आक्सीकारक है ?
a) Cl₂
b) Br₂
c) I₂
d) F₂
उत्तर: d
3) इनमें से कौन सा तत्व सामान्य ताप पर द्रव्य रूप में
रहता है ?
a) मर्करी
b) जल
c) ब्रोमीन
d) जिंक
उत्तर: a
4) H₂SO₄ क्या है ?
a) क्षार
b) लवण/ नमक
c) अम्ल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
5) निम्न में से कौन electrophilic reagent है ?
a) H₂O
b) BF₃
c) NH₃
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: b
6) निम्न में से किसका आयनन क्षमता अधिकतम
होता है ?
a) Mg
b) Al
c) Si
d) P
उत्तर: d
7) इनमें से कौन त्रिभास्मिक अम्ल है ?
a) H₃PO₂
b) H₃PO₄
c) H₃PO₃
d) HPO₂
उत्तर:b
8) XeF₄ का आकार क्या होगा ?
a) square planar
b) रैखिक
c) tetrahedral
d) pyramidal
उत्तर: a
9) हीलियम का मुख्य स्रोत क्या है ?
a) जल
b) वायु
c) मोनाजाइट
d) रेडियम
उत्तर: c
10) बोरॉन किसके साथ विकर्ण संबंध दिखाता है ?
a) Sn
b) Si
c) C
d) Al
उत्तर:b
11) H₃PO₃ निम्न में से क्या है ?
a) द्विभास्मिक अम्ल
b) त्रिभास्मिक अम्ल
c) एकलभास्मिक अम्ल
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a
12) निम्न में से कौन सबसे शक्तिशाली अवकारक है ?
a) Cl⁻
b) F⁻
c) I⁻
d) Br⁻
उत्तर: c
ii.Short answer question bihar board 2023
1) उदासीन जोड़ी प्रभाव क्या है ?
What is inert pair effect ?
उत्तर: भारी अधातुओं के बाहरी s- उपकक्षा में मौजूद दो
इलेक्ट्रॉन किसी भी रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं
लेता है अर्थात् इलेक्ट्रॉन का यह जोड़ी उदासीन रहता है ,
इस प्रभाव को उदासीन जोड़ी प्रभाव कहा जाता है ।
2) अपरूपता क्या है ? कार्बन, फ़ास्फ़ोरस और सल्फर
के अपरूप का नाम लिखें ।
उत्तर: तत्व का दो या अधिक विभिन्न भौतिक अवस्था जिसका
रासायनिक गुण समान होता है उसे अपरूपता कहा जाता
है और ऐसे तत्वों को अपरूप कहा जाता है ।
कार्बन का अपरूप- हीरा और ग्रेफाइट
फास्फोरस का अपरूप- लाल फास्फोरस, पीला फास्फोरस,
काला फास्फोरस इत्यादि
सल्फर का अपरूप- रोम्बिक सल्फर ,मोनोक्लाइनिक सल्फर,
अमॉरफस सल्फर, कोलॉइडी सल्फर, प्लास्टिक सल्फर.
3) अक्रिय गैस का संयोजकता शून्य क्यों होता है ?
उत्तर: अक्रिय गैस के बाहरी कक्षा का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
ns²np⁶ होता है । बहुत ही स्थिर विन्यास होने के कारण
इस तत्व में इलेक्ट्रॉन लेने,देने और साझा करने का प्रवृत्ति
नहीं होता है । इसी कारण से अक्रिय गैस का संयोजकता
शून्य होता है ।
Keywords:
🔎inter chemistry bihar board 2023
🔎 p block elements bihar board 2023
🔎 chemistry model question answer bihar board 2023
🔎model paper bihar board 2023
🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2023
🔎 vvi question answer bihar board 2023
🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2023
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
इस वेबसाइट 🕸 पर class 10 और class 12 का
पुरा कंटेंट latest exam pattern पर उपलब्ध है ।
आपके वार्षिक परीक्षा में 80% से ऊपर प्रश्न इसी
वेबसाइट से आने वाला है । आप जितना अधिक समय
यहाँ बिताओगे उतना फायदा में रहोगे । कंटेंट पढ़ के
बढ़िया लग रहा है तो इसका थोड़ा फायदा अपने दोस्त,
यार रिश्तेदार को भी दो ।
✌धन्यवाद✌
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤