नमस्ते 🙏
जय हिंद 🇮🇳
कैसे हो आप सब ? आनंद में ! परीक्षा आपका आने ही
वाला है, अब जरूरत ये है कि आप syllabus जल्दी से
जल्दी समाप्त करें । परीक्षा का सबसे मुख्य भाग की बात
करें तो वो है revision और questions का
practice. आपके पास question bank हमेशा रहना
चाहिए । यदि आप enjoy करके पढ़ोगे तो बिहार बोर्ड
में बहुत अच्छा mark आसानी से आ जायेगा । ये मेरा
Personal अनुभव है । इस भाग में हम class 12 के
रसायनशास्त्र का chapter no- 6 का पोस्टमार्टम करेंगे ।
Chapter no- 1 से 5 तक physical chemistry
था और chapter 6 से inorganic chemistry start
होता है । let's go 🕺🕺🕺
![]() |
general principles and processes of isolation of elements |
i.Objetive question answer
ii.Short answer question
iii.Long answer question
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए content
बनाया जायेगा उसका महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा ।
यह इसलिए रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय
को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise कर सके ।
फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
उत्तर को बताया जायेगा । जिसमें पहले पूर्व वर्ष का
प्रश्न उत्तर फिर आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित
प्रश्न उत्तर होगा । अधिकांश प्रश्न-उत्तर परीक्षा में
यही से आने वाला है , इसलिए आप सारा कंटेंट पढ़
के परीक्षा देने जाएं । सभी अध्याय का इससे आसान
भाषा में और कहीं मुश्किल है ।
i) Objective question answer bihar board 2023
1) गलाने में (smelting) धातु ऑक्साइड को किसके
साथ मिलाया जाता है ?
a) Mg
b) CO
c) Al
d) C
उत्तर: d
2) सल्फाइड अयस्क का सांद्रण मुख्य रूप से किस विधि
से किया जाता है ?
a) गुरुत्व पृथक्करण विधि
b) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि
c) कार्बन द्वारा अवकरण
d) भूनकर
उत्तर: b
3) बोरोन किसके साथ विकर्ण संबंध दर्शाता है ?
a) Si
b) Al
c) C
d) Sn
उत्तर: a
4) बोरेक्स का रसायनिक नाम क्या है ?
a) सोडियम मेटाबोरेट
b) सोडियम ओर्थोबोरेट
c) सोडियम टेट्राबोरेट
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
5) इनमें से कौन ऊष्मा और विधुत का अच्छा चालक है ?
a) हीरा
b) ग्रेफाइट
c) चारकोल
d) एंथ्रासाइट कोक
उत्तर: b
6) भार के आधार पर भूपर्पटी पर सबसे अधिक कौन सा
तत्व पाया जाता है ?
a) O
b) Fe
c) Si
d) Al
उत्तर: d
7) कास्टिक चूना का सूत्र क्या है ?
a) Ca(OH)₂
b) Cao
c) CaCl₂
d) CaCO₃
उत्तर:a
8) इनमें से कौन सा तत्व प्रकृति में मुक्त अवस्था में
पाया जाता है ?
a) लोहा
b) अल्यूमिनियम
c) सोना
d) जिंक
उत्तर: c
9) क्षारीय मृदा धातु के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा ?
a) np⁶
b) ns²
c) ns⁰
d) ns¹
उत्तर: b
10) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?
a) सोडियम
b) आयोडीन
c) मैग्नेशियम
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: a
11) इनमें से कौन एल्यूमीनियम का मुख्य अयस्क है ?
a) हेमेटाइट
b) क्रायोलाइट
c) बॉक्साइट
d) फेल्सपार
उत्तर: c
11) इनमें से कौन सा तत्व डोलोमाइट में होता है ?
a) Ca
b) Mg
c) Al
d) K
उत्तर: b
12) हरा थोथा का सूत्र क्या होता है ?
a) CaSO₄. 2H₂O
b) CuSO₄.5H₂O
c) FeSO₄.7H₂O
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
13) मोंड प्रक्रिया का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?
a) निकेल
b) सोना
c) चाँदी
d) तांबा
उत्तर: a
14) जिंक ब्लेंड के सांद्रण में किस विधि का उपयोग किया
जाता है ?
a) चुंबकीय पृथक्करण विधि
b) गुरुत्व पृथक्करण विधि
c) फ्रॉथ फ्लोटेशन विधि
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: c
15) निम्न में से सिनेबार कौन है ?
a) SnO₂
b) HgS
c) SiO₂
d) CuSiO₄
उत्तर: b
16) मेलेकाइट निम्न में से किसका अयस्क है ?
a) पारा ( मर्करी)
b) जिंक
c) लोहा
d) कॉपर
उत्तर: d
17) समुद्री जल में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?
a) सोडियम
b) आयोडीन
c) मैग्नेशियम
d) कैल्सियम
उत्तर: b
18) कॉपर पायराइट का सूत्र क्या होता है ?
a) CuFeS
b) Cu₂FeS₂
c) Cu₂S
d) CuFeS₂
उत्तर: d
ii) Short answer questions bihar board 2023
1) फ्लक्स ( flux) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, अयस्क में उपस्थित अशुद्धि
को हटाने के लिए जिस बाहरी पदार्थ का उपयोग किया
जाता है उसे फ्लक्स कहा जाता है । जैसे- सिलिका,
चुना पत्थर (lime stone) इत्यादि ।
2) धातुमल (slag) क्या है ?
उत्तर: धातु के निष्कर्षण में, फ्लक्स जब अशुद्धि के साथ
अभिक्रिया करता है तो जिस पदार्थ का निर्माण होता है
उसे धातुमल कहा जाता है ।
CaO + SiO2 → CaSiO3
(फ्लक्स) (अशुद्धि) (धातुमल)
3) निस्तापन क्या है ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट और हाइड्रेटेड आक्साइड
अयस्क को उसके ऑक्साइड में , उसके द्रवनांक से कम
ताप पर आक्सीजन की अनुपस्थिति में या थोड़ा मात्रा में
आक्सीजन के साथ बदला जाता है, उसे जारण कहा
जाता है ।
4) जारण किसे कहते हैं ?
उत्तर: वह प्रक्रिया जिसमें सल्फाइड आक्साइड अयस्क को
उसके ऑक्साइड में, उसके द्रवनांक से कम ताप पर
आक्सीजन की उपस्थिति मे बदला जाता है, उसे जारण
कहा जाता है ।
5) लोहा के मुख्य अयस्क का नाम लिखें ।
उत्तर: लोहा का मुख्य अयस्क निम्न है-
i) हेमेटाइट
ii) मेग्नेटाइट
iii) सिडेराइट
iii) Long Answer questions bihar board 2023
1) लोहा के दो मुख्य अयस्क के नाम
लिखें साथ ही निष्कर्षण की विधि का
वर्णन करे ?
उत्तर- लोहा का दो मुख्य अयस्क हेमेटाइट और मैग्नेटाइट
है । मुख्यतः लोहा का निष्कर्षण हेमेटाइट अयस्क से
किया जाता है ।
सांद्रण- अयस्क को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ने के बाद
अयस्क पर पानी प्रवाहित किया जाता है जिससे मिट्टी
तथा बालू पानी के साथ अलग हो जाता है ।
भर्जन- हवा की अधिकता में सांद्रित अयस्क को गर्म
किया जाता है जिससे
a) जल और कार्बनडाइऑक्साइड अलग
हो जाता है ।
b) सल्फर और आर्सेनिक वाष्पशील
ऑक्साइड के रूप में अलग हो जाता है ।
c) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में
बदल जाता है ।
प्रद्रावण- भर्जित अयस्क को चूना पत्थर और कोक
के साथ वात-भट्टी में ऊपर से नीचे गिराया जाता है ।
वात-भट्टी के निचले भाग से गर्म हवा भट्टी में डाला
जाता है । इस प्रक्रम में वात-भट्टी के विभिन्न भाग विभिन्न
अभिक्रिया होता है और सबसे निचले भाग में कच्चा
लोहा प्राप्त होता है ।
Keywords:
🔎inter chemistry bihar board 2023
🔎 general principles and processes of isolation of elements bihar board 2023
🔎 chemistry model question answer bihar board 2023
🔎model paper bihar board 2023
🔎 इंटर रसायनशास्त्र बिहार बोर्ड 2023
🔎 vvi question answer bihar board 2023
🔎 inter chemistry in hindi bihar board 2023
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
इस वेबसाइट 🕸 पर class 10 और class 12 का
पुरा कंटेंट latest exam pattern पर उपलब्ध है ।
आपके वार्षिक परीक्षा में 80% से ऊपर प्रश्न इसी
वेबसाइट से आने वाला है । आप जितना अधिक समय
यहाँ बिताओगे उतना फायदा में रहोगे । कंटेंट पढ़ के
बढ़िया लग रहा है तो इसका थोड़ा फायदा अपने दोस्त,
यार रिश्तेदार को भी दो ।
✌धन्यवाद✌
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤