नमस्ते
जय हिंद
21वीं सदी में पढ़ाई का बेहतरीन तरीका इंटरनेट है |
आपके मैट्रिक और इंटर के तैयारी के लिए
Alok official हर पल आपके साथ है |
बोर्ड परीक्षा से पहले लगभग सभी विषय का
शानदार कंटेंट आपको दिया जायेगा ।
हमारे साथ टेलीग्राम पर अवश्य जुड़े ।
अर्थशास्त्र के श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए
इसमें हम बात करेंगे दसवीं के अर्थशास्त्र का
दूसरा अध्याय भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
का ।
सबसे पहले जिस अध्याय के लिए
content बनाया जायेगा उसका
महत्वपूर्ण टॉपिक रहेगा । यह इसलिए
रहेगा कि कम समय में आप पूरे अध्याय
को बेहतर तरीके से पढ़ सके, revise
कर सके ।
फिर ऑब्जेक्टिव,लघु उत्तरीय और दीर्घ
उत्तरीय प्रश्न उत्तर को बताया जायेगा ।
जिसमें पहले पूर्व वर्ष का प्रश्न उत्तर फिर
आगामी वर्ष के लिए सभी संभावित प्रश्न
उत्तर होगा ।
a) अध्याय के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक
अर्थव्यवस्था का कुछ क्षेत्र निम्नलिखित है-
काम करने की स्थिति और नियम पालन के आधार पर
a) व्यवस्थित क्षेत्र ( organised sector):
* यह क्षेत्र पंजीकृत होता है ।
* इसे सरकार द्वारा बनाये गए विभिन्न नियम को
मानना पड़ता है । जैसे- न्यूनतम वेतन नियम,
उद्योग नियम, ग्रेच्युटी नियम, दुकान और स्थापना
अधिनियम इत्यादि ।
* इसे नियमित वेतन, स्वास्थ्य सुविधा, कार्य स्थल पर
पीने के लिए उचित पानी, शौचालय उपलब्ध करना
होता है ।
* इसमें provident fund का सुविधा होता है ।
* इसमें नियत कार्य अवधि होता है । अतिरिक्त समय तक
कार्य के बदले ज्यादा भुगतान दिया जाता है ।
* इसमें नौकरी की सुरक्षा होती है ।
* इसमें सेवानिवृत्ति दी जाती है ।
b) अव्यवस्थित क्षेत्र ( unorganised sector):
* यह सरकार के नियंत्रण से बाहर होता है ।
* इसके लिए नियम और विनियम होता है लेकिन पालन
नहीं किया जाता है ।
* इसमें रोजगार निम्न वेतन वाला और अनियमित होता
है ।
* इसमें नौकरी की सुरक्षा नहीं होती है ।
* इसमें सेवानिवृत्ति नहीं दी जाती है ।
a) औपचारिक क्षेत्र( formal sector) - अर्थव्यवस्था
का वह क्षेत्र जिसमें किसी भी सरकारी संगठन
के देख-रेख में कार्य होता है, औपचारिक क्षेत्र कहा
जाता है ।
b) अनौपचारिक क्षेत्र( informal sector)
a) प्राथमिक क्षेत्र ( primary sector)-
*इसमें मुख्यतः प्राकृतिक संसाधन पर निर्भरता रहता है ।
* इसे कृषि और संबंधित क्षेत्र भी कहते हैं ।
जैसे- कृषि, दुग्ध उत्पादन, मछली पालन,
वन रोपण इत्यादि ।
b) द्वितीयक क्षेत्र ( secondary sector) -
* इसमें उत्पादन के सहायता से प्राकृतिक सामान को
नये रूप में बदला जाता है ।
* विभिन्न प्रकार के उद्योग से संबंधित होने के कारण
इसे उद्योग क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है ।
जैसे- कपड़ा उद्योग, लोहा उद्योग, स्टील उद्योग,
बेकरी उद्योग इत्यादि ।
c) तृतीयक क्षेत्र ( tertiary sector)
* यह क्षेत्र प्राथमिक क्षेत्र और द्वितीयक क्षेत्र के विकास
में सहायता प्रदान करता है ।
* यह क्षेत्र सामान के उत्पादन के बजाय सेवा प्रदान करता
है, इसी वजह से इसे सेवा क्षेत्र भी कहा जाता है ।
जैसे- बैंकिंग, यातायात, संचार, व्यापार इत्यादि ।
* शिक्षक, डॉक्टर, नाइ, मोची, वकील, प्रशासक इसी
क्षेत्र में आता है ।
* इंटरनेट केफे, atm booth, कॉल सेंटर, सॉफ्टवेयर
कंपनी इसी क्षेत्र में आता है ।
स्वामित्व के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था का क्षेत्र:
i) सार्वजनिक क्षेत्र: इसमें अधिकांश सम्पति सरकार के
पास होता है और सरकार ही सभी सेवा प्रदान
करती है । जैसे- रेलवे, डाक घर इत्यादि ।
ii) व्यक्तिगत क्षेत्र: इसमें अधिकांश सम्पति किसी खास
व्यक्ति के पास होता है और वही सभी सेवा प्रदान
करता है । जैसे- रिलायंस उद्योग लिमिटेड (RIL),
टाटा आयरन और स्टील कंपनी लिमिटेड (TISCO),
अडानी पोर्ट इत्यादि ।
अधिक रोजगार देने का उपाय:
i) महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नियम
(mahatma Gandhi National Rural Employment
Guarantee Act 2005- MGNREGA):
ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर करते
हैं । कृषि सामान्य रूप से 4 से 5 महीना का रोजगार
प्रदान करता है क्योंकि यह मौसमी(Seasonal) कार्य
है । इसी समस्या को दूर करने के लिए 2005 में
सरकार ने एक योजना लागू किया । यह ग्रामीण
क्षेत्र में 100 दिनों का निश्चित रोजगार प्रदान करता
है ।
b) ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
1) निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र में नहीं आता है ?
a) मछली पालन
b) मुर्गी पालन
c) खेती
d) उद्योग
उत्तर -d
2) GDP (सकल घरेलू उत्पाद) किसका एक वर्ष में
उत्पादित किये गए का कुल मूल्य होता है ?
a) सभी वस्तुओं और सेवाओं का
b) सभी माध्यमिक वस्तुओं और सेवाओं का
c) सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का
d) सभी माध्यमिक वस्तुओं और सेवाओं का
उत्तर - c
3) अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और व्यक्तिगत क्षेत्र में
किस आधार पर वर्गीकरण किया गया है ?
a) रोजगार स्थिति
b) आर्थिक गतिविधि के प्रकृति पर
c) काम करने वाले के संख्या के आधार पर
d) स्वामित्व के आधार पर
उत्तर- d
c) लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर
1) राष्ट्र के आर्थिक विकास में सार्वजनिक क्षेत्र के
भूमिका को लिखें ।
2) खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में अंतर
स्पष्ट करें । उदाहरण भी लिखें ।
3) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
को लागू करने का क्या उद्देश्य है ?
4) व्यवस्थित क्षेत्र और अव्यवस्थित क्षेत्र में अंतर
लिखें ।
5) औपचारिक क्षेत्र और अनौपचारिक क्षेत्र में क्या
अंतर है ?
d) भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्र अध्याय का दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2023
(Sectors of indian 🇮🇳 economy long question answer 2023)
1) सेवा क्षेत्र के बारे में 150 शब्दों में लिखें ।
Keywords:
🔎 economics class 10th bihar board
🔎 bihar board social science
🔎 model question answer bihar board
🔎sectors of indian economy matric
bihar board economics
🔎 bihar board vvi question answer
🔎 vvi question answer bihar board
2023
🔎 bihar board objective question
answer in hindi 2023
🚨 बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं
के लिए कम समय में बेहतर करने के लिए
Alok Official वेबसाइट के सभी पोस्ट
को देखें ।
Alok Official class 12th का भौतिकी,रसायनशास्त्र, हिन्दी, English,
जीवविज्ञान,गणित और दसवीं का विज्ञान
के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों
का तैयारी करवाता है । कम समय में
बेहतर तैयारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।
यदि आपका कोई सगा-संबंधी दसवीं या
बारहवीं में पढ़ता हो तो उसके साथ
जरुर share करें ।
THANK YOU